samagra portal – नमस्कार दोस्तो आपका Pramod computerblog पर स्वागत है आज की पोस्ट बहुत होने वाली है क्यों कि आज आपको इस पोस्ट में हम आपको बताइयेगे कि मध्यप्रदेश के अंतर्गत आने वाले लोग अपनी परिवार आई डी (Family id) कैसे डाउनलोड कर सकते है तथा अपने परिवार आईडी में अपने सदस्यो की जानकारी देख सकते है तो चलिये दोस्तो शुरू करते है –
परिवार आईडी (Family id) क्या होती है?
family id download परिवार आई डी (family id) एक प्रकार का 8 नम्बर का यूनिक कोड होता है जो हमे वह 8 नम्बर डालने पर अपने परिवार के सभी सदस्यो की जानकारी देता है। यह परिवार आई डी हमको अपने राशन कार्ड पर पात्रता पर्ची में मिलता है चाहे वह राशन कार्ड BPL. APL. या किसी भी श्रेणी का राशन कार्ड हो उस पर हमको यह नम्बर ऊपर की ओर देखने को मिलता है। जिसकी मदद से हम अपनी परिवार आई डी के बारे में जान सकते हैं।
परिवार आईडी (Family id) कैसे मिलती है?
samagra portal – परिवार आई डी (Family id) हमें अपने गांव पंचायत के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी सिक्टरी (सचिव), तथा ग्राम प्रधान (सरपंच) के द्वारा प्राप्त होती हैं और रोजगार सहायक सचिव के समय द्वारा भी प्राप्त होती है। परिवार आई डी के लिए हमको अपने मूल दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, पैनकार्ड, परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र तथा गांव पंचायत का मूल निवासी होना चाहिए तथा साथ मे किसी भी श्रेणी का राशन कार्ड होना अति आवश्यक होता है। तभी हमको परिवार आई डी (Family id) मिल सकती है।
परिवार आई डी (Family id) कैसे देखे और डाउनलोड करे ।
परिवार आई डी (Family id) देखने और डाउनलोड करने के लिए निम्न step को पूरा करना होता है-
- सबसे पहले हम किसी भी मोबाइल या लेपटोप तथा पर्सनल कम्प्यूटर पर कोई भी ब्राउजर को ओपन करे।
- जैसे- हम Google Chrome को open कर लेते हैं।
- Google Chrome को open करने बाद हम Google पर जाकर Samagra Portal सर्च करेंगे।
- या https:// Samagra.gov.in लिखकर भी सर्च कर लेगे।
- इसमे सबसे ऊपर समग्र पोर्टल नाम का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको एक Pop up window दिखाई देगा इसको आप चाहे तो पढ़ सकत है नहीं तो उसे X पर क्लिक करके कंट कर दे।
- इससे में आपको महत्वपूर्ण जानकारी के रूप मे 5-6 Point दिखाये जाते हैं। इसको आप कट कर दे।
अब इसमे आपको समग्र आई जाने 6 बडे-बडे Box दिखाई देगे ।
- समग्र id जाने।
- परिवार में समग्र मे परिवार / सदस्य पंजीकृत करे।
- समझ प्रोफाइल अपडेट करे।
- नगरीय निकाय – कॉलोनी वार्ड खोजे।
- नवीन / अस्थाई परिवार / सदस्य खोजे।
- अनुरोध की स्थिति जाने।
- अब आपको 2 नम्बर पर समग्र मे परिवार / सदस्य पंजीकृत करे वाले Box में नीचे की ओर समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे पर क्लिक कर दें।
- अब आपको समग्र परिवार कार्ड प्रित करे वाले डायलाग Box पर ले जायेगा ।
- यह पर आपको परिवार अर्ड डी वाले Box मे परिवार अर्डि की 8 नंम्बर की डालनी होगी तथा ठीक इसके नीचे आपको 4 अंको या नम्बर का केप्चरा भी डालना होगा।
- यह सब कुछ भरने के बाद आपकी समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे पर click कर है इसके वाद आपकी परिवार खुल जायेगी और आप अपने परिवार की जानकारी तथा सदस्यो की जानकारी देख सकते है।
- इसमे आपको परिवार अईि डी, मुखिया तथा वर्तमान निवास के साथ- साथ समस्त आधार नं. और सदस्य 04 इस सदस्य ID तथा का नाम भी देख सकते हैं। परिवार आई डी (Family id) को डाउनलोड करने के लिए या प्रिंट करने के लिए आपको Print का ऑपशन दिखाई देगा।
- इस पर click करके आप अपनी परिवार आई डी प्राप्त कर सकते है।
FAQ’S
1 परिवार आई डी (Familyid). कितनी नंम्बर की होती है।
परिवार आई डी (family id) 8 नंम्बर की होती है
2 क्या परिवार आई डी से हम के सदस्यों की उम्र अपने परिवार पता लगा सकते हैं।
जी हाँ बिल्कुल ऑप परिवार आई डी से अपने परिवार के सदस्यो की उम्र का पता जान सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल लगी होगी इस पोस्ट में मेने आपको मध्यप्रदेश निवासी किस प्रकार अपनी परिवार id डाउनलोड तथा देख सकते है आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ जानना चाहते है तो comment बॉक्स में comment करे तथा अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।