प्रश्नावली पद्धति क्या है? इस पद्धति की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ?

prashnavali padhatti kya hai – नमस्कार दोस्तों आपका pramodblog पर स्वागत है आज आपको इस पोस्ट में प्रश्नावली पद्धति क्या है? इस पद्धति की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ? आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देगे। डाक द्वारा प्रेषित स्वयं उत्तरदाताओं द्वारा भरी जाने वाली प्रश्नावली समाजशास्त्रीय शोध में एक उपयोगी प्रणाली है। यह आँकड़े संकलन की एक ऐसी प्रविधि है जिसमें कम समय में अनेक सूचनादाताओं से जो कि विस्तृत क्षेत्र में फैले हुए हैं, ये सूचना एकत्रित की जा सकती है। प्रश्नावली प्रश्नों की एक सूची है जिसके उत्तर स्वयं सूचनादाता भरता है। अतः इसका प्रयोग उन्हीं परिस्थितियों में किया जा सकता है जिसमें सूचनादाता प्रशिक्षित है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

प्रश्नावली पद्धति क्या है?

prashnavali padhatti kya hai – प्रश्नावली प्रश्नों की एक सूची अथवा क्रमबद्ध तालिका है। प्रश्नों का एक प्रपत्र पर छपाया जाता है तथा यह प्रपत्र सूचनादाता को व्यक्तिगत सम्पर्क द्वारा अथवा डाक द्वारा भेज दिया जाता है और उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे प्रश्नों का उत्तर स्वयं लिखकर फिर डाक द्वारा ही प्रश्नावली को अनुसन्धानकर्ता के पास भेज दे।

प्रश्नावली की परिभाषा –

ई. एस. बोगार्डस के शब्दों में – प्रश्नावली विभिन्न व्यक्तियों से प्राप्त करने हेतु दी गई प्रश्नों की एक सूची है। यह प्रमाणीकृत परिणामों को प्राप्त करती है जिसका सारणीयन एवं सांख्यिकीय सम्बन्धी उपयोग भी किया जा सकता है।

विल्सन गी के अनुसार –  प्रश्नावली बड़ी संख्या में लोगों से अथवा छोटे चुने हुए एक समूह से जिसके कि सदस्य विस्तृत क्षेत्र में छिटके हुए हैं, सीमित मात्रा में सूचना प्राप्त करने की एक सुविधाजनक प्रणाली है।

बार डेविस तथा जॉनसन के अनुसार – प्रश्नावली प्रश्नों का व्यवस्थित संग्रह है जिसे एक दिन निदर्शित जनसंख्या को उत्तर प्राप्त करने के लिए दिया जाता है।

सरल शब्दों में हम प्रश्नावली की संक्षेप के परिभाषा इस प्रकार दे सकते हैं- प्रश्नावली अनुसन्धान कार्य में प्रयुक्त किये जाने वाले प्रश्नों की एक सूची है जिसे सूचनादाताओं को देकर, सूचनाओं का संग्रह किया जाता है। इसके माध्यम से प्रामाणिक सूचनाओं की प्राप्ति होती है, इन सूचनाओं का सारणीकरण किया जा सकता है और साथ ही साथ सांख्यिकीय उपयोग भी। इसमें प्रश्नों के अनुरूप ही उत्तरदाता सूचनायें प्रदान करता है। prashnavali padhatti kya hai –

 

प्रश्नावली की विशेषताएँ –

  1. प्रश्नावली की प्रथम विशेषता यह है कि इसमें सूचनादाता अनुसन्धानकर्ता की उपस्थिति से प्रभावित हुए बिना उत्तर देता है।
  2. प्रश्नावली प्राथमिक सामग्री एकत्रित करने की प्रत्यक्ष विधि हैं।
  3. प्रश्नावली की भाषा सरल एवं स्पष्ट होती है।
  4. प्रश्नावली द्वारा विस्तृत क्षेत्र से सूचना प्राप्त की जाती है।
  5. प्रश्नावली में प्रश्नों का क्रम सरल से कठिन तथा सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है।
  6. प्रश्नावली द्वारा प्राप्त सूचनायें तुलनात्मक दृष्टि से अधिक वस्तुनिष्ठ एवं वैध होती हैं।
  7. प्रश्नावली से समय, धन व श्रम की बचत होती है।

 

प्रश्नावली के उद्देश्य –

  • प्रश्नावली का प्रमुख उद्देश्य विस्तृत क्षेत्र से यथार्थ और स्वाभाविक सूचनाओं को संकलित करना है।
  • समय, धन एवं परिश्रम की बचत करना ।
  • गोपनीयता की रक्षा करते हुए सूचनायें प्राप्त करना जो कि अन्य साधनों से प्राप्त नहीं की जा सकती ।
FAQ’S

1. प्रश्नावली प्रश्नों की क्या है ?

प्रश्नावली प्रश्नों की एक सूची अथवा क्रमबद्ध तालिका है।

2. प्रश्नावली से किस चीज की बचत होती है ?

प्रश्नावली से समय, धन व श्रम की बचत होती है।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट prashnavali padhatti kya hai – प्रश्नावली पद्धति क्या है? इस पद्धति की प्रमुख विशेषताएँ क्या है मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी और हेल्पफुल लगी होगी अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो comment बॉक्स में comment करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!